धारा 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, मीडिया की आज़ादी पर भी मांगा जवाब

नई दिल्ली(realtimes)जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)से अनुच्छेद 370 हटाए जाने (Article 370 removed)के मसले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court)ने केंद्र सरकार को (central government)नोटिस(Notice) जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई अक्टूबर में करेगा, इस मामले को 5 जजों की संविधान पीठ सुनेगी।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर के लिए वार्ताकार नियुक्त करने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ ही जम्मू-कश्मीर में मीडिया की आजादी को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। अदालत ने केंद्र सरकार को सात दिन में जवाब देने को कहा है।
येचुरी को श्रीनगर जाने की इजाजत
सुप्रीम कोर्ट ने लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी को भी श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी है। सीताराम येचुरी ने अपने विधायक एमवाई तरिगामी से मिलने की अनुमति मांगी थी। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि हम आपको आपके दोस्त से मिलने की इजाजत देंगे, लेकिन इस दौरान आप कुछ और काम नहीं कर पाएंगे।