national
UP Corona Update Last 24 Hours : यूपी में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले मिले, बीते 24 घंटे में एक भी मौत नहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना की 8.86 करोड़ डोज दी गई

इंटरनेट डेस्क। देशभर के कई राज्यों में अब कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में में बीते 24 घंटे में आज मंगलवार को कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 25 मरीजों को रिकवर किया गया है। यूपी में कोरोना से बीते 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अभी 181 हैं।
कल कोरोना वायरस के 1,91,446 टेस्ट किए गए। प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 8.86 करोड़ से अधिक डोज़ दी जा चुकी है। इनमें 7.36 करोड़ से अधिक पहली डोज़ और 1.49 करोड़ से अधिक दूसरी डोज़ है। कल भी लगभग 17,19,000 डोज़ दी गई हैं: नवनीत सहगल https://t.co/qOPVUDRcfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी यूपी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीते 24 घंटे में 1,91,446 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। वहीं प्रदेश में अब तक प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 8.86 करोड़ से अधिक डोज़ दी जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए कहा कि इनमें 7.36 करोड़ से अधिक पहली डोज़ और 1.49 करोड़ से अधिक दूसरी डोज़ है। कल भी लगभग 17,19,000 डोज़ दी गई हैं।