क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए पहले ही मैच में मारे दो गोल

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के एक पूल में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यू कैसल को 4-1 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है। पुर्तगाल के पूर्व स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नयी टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए के लिए पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूकैसल के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में शानदार दो गोल दागे और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।
Cristiano Ronaldo stars on Old Trafford return as Manchester United beat Newcastle 4-1
Read @ANI Story | https://t.co/voYjgxSl3N#ManUtd #Ronaldo pic.twitter.com/ScTBE82Mmw
— ANI Digital (@ani_digital) September 11, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पहले हॉफ में ही अपने क्लब के लिए पहला गोल दाग दिया। जबकि दूसरा और निर्णायक गोल दूसरे हॉफ में दागा। रोनाल्डो ने 45वें मिनट में पहला गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाया। लेकिन दूसरे हॉफ में न्यूकैसल के खिलाड़ी जैवियर ने जवाबी गोल दागकर स्कोर को लेवल में पहुंचाया।
वहीं मैच के 60वें मिनट में रोनाल्डो ने अपना दूसरा गोल करके टीम को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दिया। रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ पहले ही मैच में दो गोल दाग दिये। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जीत के बाद ट्वीट किया कि व्हाट ए डे…व्हाट ए रिजल्ट… व्हाट ए टीम…