पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा में कटौती

नई दिल्ली(realtimes) पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister)और राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह (Manmohan Singh)की (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) एसपीजी सुरक्षा (Special Protection Group)हटाई जाएगी (Will be removed)और अब उनके पास सिर्फ जेडप्लस की सुरक्षा का कवर मिलेगा।
बता दें कि एसपीजी सुरक्षा अब पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गांधी परिवार के सदस्यों के पास ही रह गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी एसपीजी सुरक्षा प्राप्त है।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने कुछ सांसदों की सुरक्षा घटाने का फैसला लिया था जिसके बाद 1300 से अधिक कमांडो इस ड्यूटी से मुक्त हुए थे। गृह मंत्रालय ने 350 वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। इसके बाद सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनएसजी और दिल्ली पुलिस के कमांडो को इस कार्य से मुक्त कर दिया गया था।