national
Audio: #mankibaat सुनें:- PM मोदी के मन की बात

नई दिल्ली(realtimes) प्रधानमंत्री (Prime minister)नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)अपनी मासिक रेडियो वार्ता (Monthly radio talk)मन की बात(man ki baat) कार्यक्रम (program)में कहा कि हमारा देश, इन दिनों एक तरफ वर्षा का आनंद ले रहा है, तो दूसरी तरफ, हिंदुस्तान के हर कोने में किसी ना किसी प्रकार से, उत्सव और मेलों की धूम है. दीवाली तक, सब-कुछ यही चलेगा. सुने ऑडियो:-
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हम लोगों ने कई उत्सव मनाये. कल, हिन्दुस्तान में कृष्ण जन्म-महोत्सव मनाया गया. मित्रता कैसी हो, तो सुदामा वाली घटना कौन भूल सकता है …