Xiaomi Mi A3 स्मार्ट फोन की 2nd सेल 27 से

नई दिल्ली(realtimes) शाओमी के हाल ही में लॉन्च हुए Mi A3 (Xiaomi Mi A3) मोबाइल फोन (mobile phone) की दूसरी सेल मंगलवार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस फोन को इसी हफ्ते भारत में लॉन्च (Launch in india) किया गया था.
एंड्रॉयड वन पर आधारित शाओमी Mi A3 स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल शुक्रवार को हुई थी अब 27 अगस्त को फिर इस फोन की फ्लैश सेल होगी. आप मंगलवार दोपहर 12 बजे से ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और Mi.com पर जाकर Mi A3 मोबाइल फोन खरीद सकते हैं. Mi A3 की भारत में कीमत 12,999 रुपये से शुरू है. साथ ही गूगल का नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन एंड्रॉयड 10 भी सबसे पहले इसी फोन में आएगा.
शाओमी ने Mi A3 मोबाइल फोन के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं. Mi A3 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. जबकि इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के दाम 15,999 रुपये रखे गए हैं. यह फोन तीन कलर ऑप्शंस Kind of Grey, Not Just Blue और More than White में आया है.
शाओमी इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपये का कैशबैक ऑफर दे रही है. साथ ही इस कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर आपको अतिरिक्त 250 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.