national
PM मोदी फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के लिए रवाना

नयी दिल्ली(realtimes) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के लिए रवाना हो गए।
PM मोदी ने जाने से पहले दिए गए अपने बयान में कहा कि फ्रांस भारत का मजबूत रणनीतिक साझेदार है और दोनों ही देश इसकी अहमियत गहराई से समझते हैं और इसे साझा करते हैँ। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने और असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक, मैक्रों पेरिस से 60 किमी दूर ओइज में स्थित 19वीं सदी की शेटो डी चेंटिली में मोदी के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।