national
Corona Virus In Tamil Nadu : तमिलनाडु में कोरोना से बीते 24 घंटे में 21 लोगों की मौत, संक्रमत के 1,551 नए मामले सामने आये, एक्टिव केस अभी भी 17 हजार से ज्यादा

इंटरनेट डेस्क। तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब डेढ़ से दो हजार के करीब केस प्रतिदिन पर आ गए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में आज शनिवार को तमिलनाडु में कोरोना के 1,551 नए मामले मिले हैं। वहीं इस अवधि में करीब 1,768 लोगों को रिकवर किया गया है। वायरस से एक ही दिन में 21 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना के एक्टिव केस अभी 17 हजार से ज्यादा हैं।
Tamil Nadu reports 1,551 new #COVID19 cases, 1,768 recoveries and 21 deaths.
Active cases: 17,559
Total recoveries: 25,57,884
Death toll: 34,856 pic.twitter.com/VUYg544pBt
— ANI (@ANI) August 28, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक तमिलनाडु में मरने वालों की संख्या कुल 34,856 है। वहीं तमिलनाडु में अब तक 25,57,884 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैँ।
राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या अब 17,559 रह गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में करीब 1,63,223 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।