सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, जेटली की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था सुस्त

नयी दिल्ली/एजेंसी(realtimes) भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को निशाना बनाया है। स्वामी ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में अपनाई गईं गलत नीतियां अर्थव्यवस्था में सुस्ती के लिए जिम्मेदार हैं।
स्वामी ने कहा कि मेरा मानना है कि जेटली के कार्यकाल के दौरान अपनाई गईं गलत नीतियां जैसे अधिक कर लगाना अर्थव्यवस्था में सुस्ती का एक कारण है। ये नीतियां अभी भी लागू हैं।
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का नीतिगत दरें बढ़ाना भी सुस्ती के कारणों में से एक है। स्वामी ने पुणे में आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से यह बात कही।
अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को समाप्त करने के फैसले और अर्थव्यवस्था पर स्वामी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को ठीक करने की जरूरत है। आर्थिक मोर्चे पर मेरी सलाह नहीं मांगी गई थी। अनुच्छेद 370 पर मेरी सलाह मांगी गई थी और यह काम ठीक ढंग से हुआ।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वास्तव में, राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र-निर्माण के लिए यह महत्वपूर्ण है। जेटली मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्तमंत्री थे। खराब स्वास्थ्य की वजह से वह इसबार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए थे। 66 वर्षीय जेटली फिलहाल एम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं।