WI v/s Pakistan 1st Test : मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान को दिए शुरुआती झटके, बारिश के बाद खेल रुकने तक पाकिस्तान ने दो विकेट पर बनाए 34 रन

स्पोर्ट्स डेस्क। मेजबान वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच आज गुरुवार से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत किंग्स्टन में हुई। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो टीम के लिए बेहद अच्छा फैसला रहा। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआती विकेट गंवा दिए। टीम को 21 रन को स्कोर पर दो बड़े झटके लगे। टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज इमरान बट और आबिद अली आउट होकर पवेलियन लौट गए। बारिश के कारण मैच रुकने तक पाकिस्तान 17 ओवर के खेल में 34 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं।
What a start for West Indies!
Pakistan have lost their openers early and they are 21/2 after eight overs. #WTC23 | #WIvPAK | https://t.co/wCKf6Iw9rP pic.twitter.com/hGPyVHCWUo
— ICC (@ICC) August 12, 2021
क्रिइन्फो वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर और अजहर अली तीन रन बनाकर नाबाद हैं। 17 ओवर के खेल के बाद ही मैच में बारिश आ गई जिसके कारण मैच को रोकना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम ने इससे पहले वनडे और ट्वेंटी-20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी।
An early lunch has been taken at Sabina Park after rain interrupted play ????️
Pakistan are 34/2. #WTC23 | #WIvPAK | https://t.co/wCKf6Iw9rP pic.twitter.com/MUOhyRolQZ
— ICC (@ICC) August 12, 2021
वेस्टइंडीज की ओर से कैमर रोच ने एक विकेट और एक विकेट जेयडन सील्स के खाते में गया। ये 2430 वां टेस्ट है।