national
Delhi Corona Update Last 24 Hours : दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 37 नए मामले मिले, सक्रिय केस चार सौ से ज्यादा

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामले कुछ हद तक बढ़े हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 37 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में करीब 47 लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या अब 494 हैं।
Delhi reports 37 fresh COVID cases and 47 discharges; no new deaths reported today
Active cases: 494
Total discharges: 14,11,327
Death toll: 25,068 pic.twitter.com/ISAf7hgfrD
— ANI (@ANI) August 11, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक दिल्ली में मरने वालों की संख्या 25,068 हो गई है। दिल्ली में अब तक 14,11,327 लोगों को रिकवर किया जा चुका है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब दिल्ली में 66886 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। वहीं 24 घंटे में 140849 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है। संक्रमण दर अब 0.06 प्रतिशत तक रह गई है।