सागर धनखड़ हत्या मामले में क्राइम ब्रांच ने रोहिणी कोर्ट में 170 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, सुशील कुमार समेत 12 आरोपियों का ज़िक्र

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में आज सोमवार को रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आज कोर्ट को 170 पन्नों की चार्जशीट सौंपी। चार्जशीट में ओलंपिक पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय जूनियर पहलवान सागर राणा की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लगातार दो ओलंपिक में दो पदक जीतने वाला देश का एकमात्र पहलवान सुशील कुमार पर आरोप साबित हुए हैं। सुशील कुमार फिलहाल जेल की हवा खा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने सागर धनखड़ हत्याकांड में 170 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, इस चार्जशीट में सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। pic.twitter.com/0GB1Dbv6le
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, आज सोमवार को दिल्ली को रोहिणी कोर्ट में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा दाखिल 170 पन्नों की चार्जशीट में पहलवान सुशील कुमार समेत करीब 12 आरोपियों के नामों का जिक्र किया है। 50 से अधिक गवाह इस मामले से जुड़े हैं।
Delhi Police have filed a 170-page chargesheet in the Sagar Dhankhar murder case, naming Sushil Kumar as the main accused
(file photo) pic.twitter.com/ivfVszJcpt
— ANI (@ANI) August 2, 2021
इस मामले में ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार पर हत्या, गैर इरादतन हत्या और अपहरण के आरोप हैं। सुशील कुमार इस मामले को लेकर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।