धारा 370 हटाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

नई दिल्ली(realtimes) जम्मू कश्मीर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद मोहम्मद अकबर लोन और हसनैन मसूदी ने राज्य का विशेष दर्जा खत्म करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि विधानसभा की सिफारिश के बिना अनुच्छेद 370 को बेअसर करने वाला संविधान संशोधन वैध नहीं है। कोर्ट इसे रद्द करार दे। धारा 370 के खिलाफ एक और याचिका दायर की गई है। ये याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा ने दायर की है।
पिछले आठ अगस्त को कोर्ट ने मनोहर लाल शर्मा की याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। उनकी याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रपति के आदेश के जरिये इसे निरस्त करना असंवैधानिक है। सरकार को इसे हटाने के लिए संसदीय रास्ता अख्तियार करना चाहिए था।
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को एक आदेश के तहत अनुच्छेद 370 को हटाने की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार के प्रस्ताव को राज्यसभा में पास कर दिया गया। राज्यसभा के बाद लोकसभा ने भी इस संशोधन को पारित कर दिया।