उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 89 नए मामले मिले, बीते 24 घंटे में 116 रोगी रिकवर, सक्रिय मामलों की संख्या रह गई इतनी ?

इंटरनेट डेस्क।उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण किया जा चुका है। हालांकि राज्य में कोरोना के मामले लगातार घट-बढ़ रहे हैं। देश के सबसे बड़े राज्य होने के बावजूद राज्य में बीते 24 घंटे में आज बुधवार को कोरोना के 89नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 116 कोरोना रोगियों को रिकवर किया गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण बीते एक दिन में एक रोगी की मौत हुई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,73,094 सैंपल की जांच की गई है और अब तक कुल 6,47,56,042 सैंपल की जांच की जा चुकी है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/soZnojeVaM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी उत्तर प्रदेशस्वास्थ्यविभाग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक करीब22,755लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक16,84,790मरीजों को रिकवर किया जा चुका है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 89 नए मामले सामने आए, 116 लोग कोरोना से ठीक हुए और 1 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 768 हो गई है। अब तक कुल 16,84,790 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19 pic.twitter.com/0goTp1zo17
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2021
उत्तर प्रदेशमें कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुलसंख्या अभी768 है।प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,73,094 सैंपल की जांच की गई है और अब तक कुल 6,47,56,042 सैंपल की जांच की जा चुकी है।