CM भूपेश की मंत्रियों के साथ बैठक ख़त्म, जाते-जाते TS ने कही ये बात…

रायपुर(realtimes) छत्तीसगढ़ विधान सभा का मानसून सत्र जारी है. इसी बीच कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को सुलझाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में ही बैठक ली.
हालांकि पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल नहीं हुए थे। लेकिन बाद में बुलावे पर में वह भी शामिल हुए थे. मीटिंग के बाद सिंहेदव ने बयान दिया है कि इसके बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही जानकारी देंगे.
श्री सिंहदेव ने कहा – बैठक में उन्होंने अपना पक्ष रख दिया है. वहीं मामला सुलझने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि अब यह विषय भविष्य के गर्भ में हैं.
बता दें कि सदन में चर्चा के दौरान बृहस्पत सिंह के आरोपों के बाद मंत्री सिंहदेव सदन से बाहर निकल गए थे. बाहर जाते-जाते उन्होंने अपने बयानों के साथ सरकार पर कई सवाल खड़ा कर दिए.
वहीं सरकार के प्रवक्ता और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कोई भी नाराजगी सिंहदेव साहब की ओर से नहीं है. पूरा मामला सुलझा लिया जाएगा.