national
Uttarakhand Corona Update Last 24 Hours : उत्तराखंड में बढ़-घट रहा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 56 नए मामले मिले, 48 रोगी रिकवर, दो की जान गई

इंटरनेट डेस्क। तीर्थनगरी उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे में राज्य में आज गुरुवार को कोरोना वायरस के 56 नए मामले मिले हैं। वहीं इस अवधि में 48 लोग रिकवर होने में सफल रहे हैं। राज्य में कोरोना से दो रोगियों की मौत हो गई है। उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट 95.90 तक पहुंच गई है।
Uttarakhand reports 56 new #COVID cases, 48 recoveries, and 02 deaths today.
Active cases: 649
Death toll: 7,359 pic.twitter.com/8kbRp3Sawr
— ANI (@ANI) July 22, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से 7,359 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 649 है।
राज्य में कोरोना सेंपल पॉजिटिविटी रेट 0.23 प्रतिशत है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से कुल 3,27,606 लोग रिकवर हो चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में करीब 24129 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।