national
Manipur Corona Update Last 24 Hours : मणिपुर में कोरोनाकाल में एक ही दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें, बीते 24 घंटे में 22 लोगों की मौत, 796 नए मामले मिले, 7 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले

इंटरनेट डेस्क। नॉर्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर में कोरोना संक्रमण फिर से हावी हो रहा है। बीते 24 घंटे में मणिपुर में आज मंगलवार को कोरोना वायरस के 796 नए मामले मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे 588 लोग रिकवर हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक के सबसे ज्यादा आकंड़े में 22 लोगों की मौत हुई है। कोरोनाकाल में राज्य में एक ही दिन में होने वाली मौतों का ये सबसे बड़ा आकंड़ा है।
Manipur reports 796 new #COVID cases, 588 recoveries and 22 deaths
Active cases: 3,057
Total recoveries: 70,402
Death toll: 1,309 pic.twitter.com/rCvG5UTHsR
— ANI (@ANI) July 13, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी मणिपुर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक मणिपुर में मरने वालों की संख्या 1,309 हो गई है। मणिपुर में अब तक 70402 लोगों को रिकवर किया जा चुका है।
राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी 7706 है। कोरोना रिकवरी रेट 88.64 प्रतिशत तक है। अब तक राज्य में कुल 79417 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।