national
Maharashtra Corona Update Last 24 Hours : महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1,26,024 मरीजों की मौत, बीते 24 घंटे में मिले 7,603 नए रोगी, 53 ने तोड़ा दम, सक्रिय मामले एक लाख से ऊपर

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से फिर खौफ का माहौल है। लगातार हर दिन संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में आज सोमवार को महाराष्ट्र में 7,603 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में 15,277 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक ही दिन में 53 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में रिकवरी रेट 96.15 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
Maharashtra reports 7,603 new #COVID19 cases, 15,277 recoveries and 53 deaths in the last 24 hours.
Total cases 61,65,402
Total recoveries 59,27,756
Death toll 1,26,024
Active cases 1,08,343 pic.twitter.com/fLpHmUgXmQ
— ANI (@ANI) July 12, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 1,26,024 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अब तक 59,27,756 लोगों को रिकवर किया जा चुका है।
राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी एक लाख से ऊपर है। कुल एक्टिव केस 1,08,343 है। वहीं राजधानी मुंबई में अब तक 15636 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।