national
Twitter : बार-बार चेताने पर भी नहीं मान रहा ट्विटर, शिकायत अधिकारी की नियुक्ति में अभी लगेगा 2 महीनों का वक्त, दिल्ली हाईकोर्ट में बताया

इंटरनेटड डेस्क। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और केन्द्र सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मोहलत मिलने के बावजूद ट्विटर ने अभी तक भारत के आईटी नियमों की अनुपालना नहीं की है। ट्विटर द्वारा अब तक शिकायत अधिकारी नियुक्त नहीं किया है। वहीं आज गुरुवार को ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट में बताया कि नियुक्ति करने में अभी उसे 8 हफ्ते का समय और लगेगा। ट्विटर को दिल्ली हाईकोर्ट ने डेडलाइन दी थी, जो आज खत्म हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर को कोर्ट ने 8 जुलाई तक का वक्त दिया था। जिसके अंतर्गत नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों के अनुपालन में स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी (आरजीओ) की नियुक्ति करने की बात कही थी। ट्विटर ने कोर्ट से यह भी कहा है कि वह भारत में संपर्क के लिए एक दफ्तर खोलने की तैयारी में हैं, जो भविष्य में ट्विटर से संपर्क करने के लिए स्थायी पता रहेगा।
ट्विटर ने यह भी बताया है कि आईटी नियमों के अनुपाल से संबंधित अपनी पहली रिपोर्ट वह 11 जुलाई तक पेश करेगा। ट्विटर ने कहा है कि वह 2021 से लागू नए आईटी नियमों का पालन करने की कोशिश कर रहा है।