national
Jharkhand Corona Update Last 24 Hours : दूसरी लहर से उबर रहा झारखंड, बीते 24 घंटे में मिले 88 नए कोरोना रोगी, 111 लोग रिकवर, एक भी मौत नहीं

इंटरनेट डेस्क। झारखंड अब कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में आज शुक्रवार को 88 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान करीब 111 लोगों को रिकवर किया गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी कोरोना रोगी की मौत नहीं हुई है। सक्रिय मामले राज्य में अभी भी आठ सौ से ज्यादा हैं।
Jharkhand reported 88 new #COVID19 cases and 111 deaths today, taking the total cases to 3,45,794 in the state. Active cases at 831 pic.twitter.com/e93c5REyD4
— ANI (@ANI) July 2, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी झारखंड स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक झारखंड में मरने वालों की संख्या 5113 हो गई है। झारखंड में अब तक 3 लाख 39 हजार से ज्यादा लोगों को रिकवर किया जा चुका है।
राज्य में एक्टिव केस 831 है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 3,45,794 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट 98.28 प्रतिशत है।