business
Gold/Silver Rate : शनिवार को सोना-चांदी के दामों में कितनी रही गिरावट या बढ़े दाम, जानिये आज के सोने और चांदी के भाव?

बिजनेस डेस्क। राजधानी जयपुर में आज शनिवार को सोने चांदी के भावों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है।जयपुरबुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 47,960.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 210.0 रुपये गिरा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 69,310.0 रुपये रहा।
जयपुर बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, पिछले 15दिनों में सोना 2 से ढ़ाईहजार रुपये तक टूटा है। वहींचांदी करीब 5 हजार रुपये हुई सस्ती हुई है।पिछले 12 दिनों में सोना 2109 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है।
ग्राहक हमेशा सोने के आभूषण खरीदते समयउसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें।