national
Delhi Corona Update Last 24 Hours : दिल्ली में अब 2,445 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले 165 नए कोरोना मरीज, 14 लोगों की मौत

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 165 नए केस सामने आए हैं। वहीं करीब 14 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना से जंग जीतकर घर लौटने वालों की संख्या 260 रही है।दिल्ली में संक्रमण दर अब घटकर 0.22 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
Delhi reports 165 new COVID cases, 260 recoveries, and 14 deaths in the past 24 hours
Active cases: 2,445
Total recoveries: 14,04,688
Death toll: 24,900 pic.twitter.com/3u9QqRIvVG
— ANI (@ANI) June 18, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक दिल्ली में 24,900 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 76480 लोगों का कोरोना टेस्ट किए गए हैं। वहीं दिल्ली में अभी भी 2,445 एक्टिव केस मौजूद हैं।
एक ही दिन में 90200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 15 लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। 14,04,688 अब तक लोगों को रिकवर किया गया है।