national
Corona Cases Kerala Last 24 Hours : केरल में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,584 नए मामले, 206 लोगों की मौत, एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस अभी भी

इंटरनेट डेस्क। केरल में कोरोना संक्रमण अभी भी लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में आज रविवार को 11,584 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं 206 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अभी भी एक्टिव केस 1,23,003 हैं जो राज्य सरकार के लिए लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं।
Kerala reports 11,584 new #COVID cases, 17,856 recoveries and 206 deaths today.
Active cases: 1,23,003
Total recoveries: 25,93,625
Death toll: 11,181
— ANI (@ANI) June 13, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 11,181 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 25,93,625 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
राज्य में अभी अप्रेल मई में जब देशभर में कोरोना के मामले लगातार तेजी से आ रहे थे उस वक्त राज्य में मामले कम थे। लेकिन अन्य राज्यों में जैसे ही स्थिति कम हुई तो राज्य में आंकडे़ बढ़ गए हैं।