किसानों को बढ़े समर्थन मू्ल्य का सीधा लाभ नहीं दे रहे प्रदेश सरकार – साय

रायपुर(realtimes) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा, प्रदेश सरकार किसानों को धान के बढ़े समर्थन मूल्य का सीधा लाभ नहीं दे रही है।
इसी प्रकार केंद्र द्वारा सब्सिडी देने की घोषणा के बावजूद प्रदेश के किसानों को डीएपी खाद 12सौ के बजाय 18-19 सौ रुपए में दिया जा रहा है।
श्री साय ने कहा, प्रदेश सरकार ने 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था। केंद्र सरकार ने इस बीच तीन बार कृषि उपजों के समर्थन मूल्य में सम्मानपूर्ण बढ़ोतरी करके किसानों के हितों की चिंता की, लेकिन प्रदेश सरकार इस बढ़े हुए समर्थन मूल्य की राशि को 25 सौ रुपए में समाहित कर अपनी ओर से दी जाने वाली अतिरिक्त राशि में लगातार कटौती कर रही है।
श्री साय ने कहा, पिछले सत्रों में केंद्र सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपए की वृद्धि की है। श्री साय ने मांग की कि अब प्रदेश सरकार आनुपातिक रूप से अगली फसल के लिए धान की कीमत 27 सौ रुपए प्रति क्विंटल कर उसके एकमुश्त भुगतान की घोषणा करे।