national
French Open 2021 : फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लेम के तीसरे दौर में पहुंचे 39 साल के रोजर फेडरर, क्रोएशिया के सिलिच को दी शिकस्त

स्पोर्ट्स डेस्क। विश्वके पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। 39 साल के फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-2, 2-6, 7-6(4), 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी थर्ड राउंड में पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेडरर का अगला मुकाबला डोमिनिक कोएफर से होगा।जोकोविच ने दो घंटे नौ मिनट में मैच अपने नाम किया।
पिछले साल की उप विजेता सोफिया केनिन ने दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में हेली बापटिस्टे पर 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की। एलिना स्वितोलिना भी अगले दौर में पहुंचने में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।