Gold पहुंचा 49,000 रुपए के पार, 72 हजार के पार हुई चांदी

इंटरनेट डेस्क। कोरोना काल में दस ग्राम सोने की कीमत अब 49,000 रुपए के पार हो गई है। सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर आज सोने की कीमत में 0.38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस कारण दस ग्राम सोने की कीमत बढक़र 49,055 रुपए हो गई है।
जानकारों की मानें तो सोने की कीमत में अभी और भी तेजी देखने को मिलेगी। इसके तहत दस ग्राम सोने की कीमत पचास हजार रुपए के पार हो सकती है।
इस साल मार्च में सोने का भाव लगभग 44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर जा चुका था। अब ये कीमत 49 हजार के पार पहुंच चुकी हैं। हालांकि अभी तक सोने की कीमत पिछले साल के उच्चतम 56,200 रुपए से काफी नीचे हैं।
एमसीएक्स पर आज चांदी की कीमत में 0.68 प्रतिशत की तेजी आई है। इससे यह 72,631 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच चुकी है।