
रायपुर(realtimes) प्रदेश में पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ते हुए रविवार काे 91 रुपए हो गई है। देश के कई राज्याें में पेट्रोल की कीमत का शतक लग गया है। अब वैसी ही स्थिति बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में आती नजर आ रही है। प्रदेश में पिछले माह पेट्रोल की कीमतों में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ था, लेकिन अब फिर से पेट्रोल की कीमत में आग लगने लगी है। रविवार को पहली बार पेट्रोल की कीमत 90.95 रुपए हो गई। नए साल के पांच माह में पेट्रोल की कीमत साढ़ेे आठ रुपए बढ़ी है।
छत्तीसगढ़ में ज्यादातर जिलों में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है। पेट्रोल और डीजल की खपत मुश्किल से 25 से 30 फीसदी हो रही है, लेकिन कीमत फिर से आसमान पर जाने लगी है। पेट्रोलिटम पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तय होती है। इस माह के पहले दिन पेट्रोल की कीमत 88.88 रुपए थी। पहले ही दिन कीमत में सात पैसों की कमी हुई थी। इसके बाद 3 मई को कीमत में 17 पैसों का इजाफा हुआ। दूसरे दिन कीमत 3 पैसे कम होने के बाद पांच मई को कीमत में 16 पैसों का इजाफा हुआ। अगले दो दिन कीमत फिर से 23 और 26 पैसे बढ़ी और कीमत जा पहुंची 89.67 रुपए पर। इसके बाद 8 और 9 मई को राहत के बाद 10 मई को कीमत में 41 पैसों का इजाफा होने पर कीमत 90 रुपए के पार हो गई। 11 मई को कीमत फिर से दस पैसे बढ़ने से अब कीमत 90.18 रुपए हो गई है। एक बार फिर 12 मई को कीमत में 32 पैसाें का इजाफा हुआ और कीमत जा पहुंची है 90.50 रुपए। 13 मई को कीमत में महज 8 पैसों की कमी आई। इसके बाद दो दिनों से कीमत में इजाफा हो रहा है। पहले 14 मई को कीमत 16 और 15 मई को 12 पैसे बढ़ी। असके बाद रविवार को कीमत में 23 पैसाें का इजाफा ह है।
पांच माह में इतनी बढ़ी कीमत
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत में लगातार रिकार्ड टूट रहा है। पहली जनवरी को कीमत 82.46 रुपए थी। इस माह सबसे ज्यादा कीमत 85.21 रुपए 27 जनवरी को रही। माह के अंतिम दिन कीमत 84.96 रुपए रही। इसके बाद फरवरी में एक से तीन फरवरी तक कीमत 84.96 रुपए पर स्थिर रही। इस माह सबसे अधिक कीमत 89.68 रुपए 27 फरवरी को रही। जहां तक मार्च का सवाल है तो पहली मार्च को कीमत 89.62 रुपए और इस माह सबसे अधिक कीमत 89.64 रुपए 14 मार्च को रही। अप्रैल में कीमत में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहा। इस माह पहले दिन कीमत 89.04 रुपए थी। सबसे अधिक कीमत 89.14 रुपए 17 अप्रैल को और सबसे कम कीमत 88.88 रुपए 15 अप्रैल को रही। माह के अंतिम दिन कीमत 88.95 थी। इसमें पहली मई को सात पैसों की कमी के साथ कीमत 88.88 पर पहुंची। लेकिन इसके बाद कीमत में इजाफा होते गया और अब कीमत 90.70 रुपए पहुंच गई है। यानी कीमत में नए साल में 8 रुपए 49 पैसे का इजााफा हाे गया है।