Bollywood
Corona के कारण इस अभिनेत्री के भाई का हुआ निधन, BJP नेता से लगाई थी मदद की गुहार

इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। भारत में 2,02,82,833 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि सवा दो लाख के करीब लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसी बीच खबर आ रही है कि अभिनेत्री पिया बाजपेयी ने भी कोरोना वायरस के कारण भाई को खो दिया है। अभिनेत्री पिया बाजपेयी ने कोरोना वायरस के कारण अपने भाई का निधन होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरा भाई नहीं रहा।
अभिनेत्री पिया ने इससे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से अपने भाई के लिए लोगों से सहायता मांगी थी। पिया को जब लोगों से सहायता नहीं मिली तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से सहायता की गुहार लगाई थी। हालांकि उन्हें भाजपा नेता से सहायता नहीं मिली थी। वहीं बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली के भाई का भी आज निधन हो गया है। निक्की तंबोली का भाई कई सालों से बीमार था।