राजीव गांधी की हत्यारी जेल से छूटी

30 दिनों की पैरोल पर रिहा
नई दिल्ली(realtimes) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन जेल से 30 दिनों की पैरोल पर रिहाई मिल गई है। बेटी की शादी में शामिल होने के लिए उसे एक महीने की पैरोल मिली है।
मद्रास उच्च न्यायालय ने उन्हें इस महीने की शुरुआत में छुट्टी दी थी। कोर्ट ने कहा कि वो नलिनी वेल्लोर में रहेंगी और राजनेताओं या मीडिया से बात नहीं कर सकती हैं। वहीं पिता की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसे पिछले साल एक दिन की पैरोल दी गई थी।
राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी करार दिए जाने के बाद नलिनी श्रीहरण जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रही है । वह काफी समय से जेल में है । पिछले दिनों बेटी की शादी के लिए नलिनी ने पैरोल मांगी थी । मद्रास हाई कोर्ट ने उसकी पैरोल की मांग की अर्जी स्वीकार कर लिया था । हालांकि उसे केवल 30 दिन की ही परोल मिली है । बता दें कि नलिनी की बेटी लंदन में रहती है ।