national
IPL-14: पंजाब किंग्स से हारी पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस, राहुल और गेल ने खेली शानदार पारियां

खेल डेस्क। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान केएल राहुल (60) और क्रिस गेल (43) की शानदार पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई में खेले गए आईपीएल-14 के मैच में मुबई इंडियंस को 9 विकेट से शिकस्त दी।
पांच बार की चैम्पियन मुम्बई इंडियंस की यह पांच मैचों में तीसरी हार है। मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा (63) की शानदार पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब ने 17.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पंजाब किंग्स की ओर से केएल राहुल ने 52 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी। वहीं क्रिस गेल ने 35 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की सहायता से 43 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 20 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया। पंजाब की यह पांच मैचों में दूसरी जीत है।