IPL-14: सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी पंजाब किंग्स, दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज को मिल सकता है खेलने का मौका

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण में आज दो मैच खेले जाएंगे। आज पहले मैच में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सामना केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स से होगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अंक तालिका में सुधार करना चाहेगी। आईपीएल-14 के शुरुआती तीन मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में परिवर्तन कर सकती है।
इस मैच से अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को बाहर बैठना पड़ सकता है। उनके स्थान पर प्रियम गर्ग को जगह दी जा सकती है। वहीं पंजाब किंग्स टीम में भी परिवर्तन देखने मिल सकता है। निकोलस पूरण के स्थान पर डेविड मलान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, डेविड मलान, दीपक हूडा, शाहरुख खान, जलज सक्सेना, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्डसन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह ।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, शाहबाज नदीम और खलील अहमद।