बड़ी ख़बर: नक्सलियों ने अगवा किए जवान को रिहा किया, CM भूपेश ने रिहाई अभियान से जुड़े लोगों का जताया आभार

रायपुर/जगदलपुर(realtimes) बीजापुर के तर्रेम में हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद अगवा किए नए CRPF के जवान को नक्सलियों ने 6 दिन बाद रिहा कर दिया है. घटना के बाद नक्सलियो द्वारा अगवा किये जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को छुड़ाने के लिए दो सदस्यीय मध्यस्ता टीम का गठन किया गया था. जिसमें पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया शामिल थे. इस दौरान मध्यस्ता टीम के साथ बस्तर के 7 पत्रकारों की टीम भी शामिल रही.
उल्लेखनीय है कि बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा के जंगल में शनिवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 22 शहीद हुए थे, इस दौरान नक्सलियों ने CRPF के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास का अपहरण कर लिया था जिसे आज शाम 4 बजे छोड़ा गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवान के सकुशल रिहा होने पर प्रसन्नता ज़ाहिर की हैं. मुख्यमंत्री ने जवान की रिहाई के अभियान में सहयोगी बने धर्मपाल सैनी, अन्य सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों और स्थानीय पत्रकारों का आभार व्यक्त किया हैं.