business
Gold हुआ सस्ता, Silver की कीमत में भी आई गिरावट, देखें क्या है भाव

इंटरनेट डेस्क। भारतीय बाजारों में आज एक बार फिर से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने की कीमत में 0.20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। पिछले कोरोबारी सत्र में यह 0.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में जून वायदा सोने की कीमत में 95 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। इस कारण यह 46,267 रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच गया है। पिछले कोरोबारी सत्र में सोने की कीमत एक माह की ऊंचाई 46,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।
आज मई वायदा चांदी के भाव में भी 0.39 फीसदी की गिरावट देखी गई। एमसीएक्स पर इस चांदी की कीमत में 263 रुपए गिरावट सामने आई है। इससे यह 66,371 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती हुई नजर आई।