Corona havoc: न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर लगा दिया ये प्रतिबंध

इंटरनेट डेस्क। भारत में फैल रहा कोरोना वायरस अब बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ये थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखे हुए अब न्यूजीलैंड ने बड़ा कदम उठाया है। इस देश में अब भारत से आने वाले सभी यात्रियों (अपने नागरिकों सहित) के प्रवेश अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने यह फैसला भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया है। न्यूजीलैंड का ये सस्पेंशन 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रहेगा।
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,26,789 नए कोरोन मरीज मिले हैं। इससे देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,29,28,574 हो गई है। पिछले एक दिन में 685 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।