Corona havoc in India: पिछले 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 1,26,789 नए मरीज, 685 लोगों ने गंवाई जान

इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। भारत में लगातार दूसरे दिन एक लाख से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। आज मिली ताजा जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,26,789 नए कोरोन मरीज मिले हैं।
इससे देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,29,28,574 हो गई है। पिछले एक दिन में 685 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इससे अब भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढक़र 1,66,862 हो गई है।
भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या भी बढक़र 9,10,319 हो गई है। हालांकि 1,18,51,393 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार, भारत में बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,26,77,379 सैंपल टेस्ट हो चुके थे। इनमें से 12,37,781 सैंपल बुधवार को ही टेस्ट किए गए थे।