क्या कोरोना संक्रमण के कारण भारत से छिनेगी T20 World Cup की मेजबानी? ICC की ओर से आया ये बड़ा बयान

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण भारत के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है। इसी कारण देश में इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप पर अभी से संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं।
इसी बीच आईसीसी की ओर से आए एक बयान ने भी भारत की चिंता बढ़ा दी है। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ अलार्डिस इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। ज्योफ अलार्डिस ने आज कहा कि उनके पास इस वर्ष अंत में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए बैकअप योजना है।
हालांकि उन्होंने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद भारत से इसे हटाने के किसी भी विचार के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इस साल टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में होगा। गौरतलब है कि भारत में अब कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भारत में 1.15 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं।