नक्सलियों ने अगवा किए CRPF के जवान की तस्वीर जारी की

रायपुर(realtimes) नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए सीआरपीएफ जवान की तस्वीर जारी की है. सीआरपीएफ ने भी पुष्टि की है कि जारी की गई तस्वीर गायब कमांडो की है. लापता कमांडो की पहचान 210 वीं कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) बटालियन, सीआरपीएफ की एक कुलीन इकाई के कांस्टेबल राकेश्वर सिंह मन्हास के रूप में की गई है. वह सुकमा-बीजापुर सीमा के पास नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच 3 अप्रैल की गोलीबारी के बाद लापता हो गया.
इससे पहले नक्सलियों ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने दावा किया है कि लापता कोबरा कमांडो उनकी हिरासत में है. प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) द्वारा लिखे गए दो पन्नों के पत्र में कहा गया है कि संगठन केंद्र के साथ बातचीत करने को तैयार है. इसने सरकार से मन्हास की रिहाई के लिए बातचीत करने के लिए मध्यस्थ नियुक्त करने को कहा है.