Urvashi Rautela तमिल फिल्म के लिए ले रही हैं इतने करोड़ रुपए फीस, जानकर चौंक जाएंगे आप

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बॉलीवुड की ये अभिनेत्री अब तमिल इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। उर्वशी रौतेला बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का ज्यादा कमाल दिखाने में सफल नहीं हुई है। इसी कारण उन्होंने अब तमिल इंडस्ट्री में अभिनय करने का निर्णय लिया है।
खबरों की मानें तो उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग भी प्रारम्भ कर दी है। हालांकि अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। उर्वशी अपनी पहली तमिल फिल्म के साथ इस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्री बन गई है।
बताया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इस मेगा बजट फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए की फीस लें रही हैं। उनसे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी दक्षिण की फिल्म के लिए सबसे अधिक फीस ले चुकी हैं। उर्वशी रौतेला अपनी पहली तमिल फिल्म में एक आईआईटीयन के रोल में नजर आएंगी।