प्रदेश सरकार को कई मुद्दों पर घेरने, भाजपा कोर ग्रुप में किया गया मंथन

रायपुर(realtimes) प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की मंगलवार रात को हुई वर्चुअल बैठक में प्रदेश सरकार कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई गई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, सहप्रभारी नितिन नवीन भी शामिल हुए। कोरोना को लेकर आज भाजपा के सांसदों और विधायकों की सुबह 11 बजे वर्चुअल बैठक रखी गई है। इसमें कोरोना को लेकर आम जनों की मदद कैसे कर सकते हैं इसको लेकर रणनीति बनेगी।
भाजपा के स्थापना दिवस पर ही अचानक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक रात को रखी गई। इस बैठक में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक पुन्नुलाल मोहिले, बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, रामप्रताप सिंह शामिल हुए। नारायण सिंह चंदेल कोरोना होने के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो सके। बैठक में मुख्यरूप के प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को धान की चौथी किस्त में चार सौ करोड़ कम देने को लेकर चर्चा की गई। इसी के साथ मुंगेली जिले में धान खरीदी केंद्र में हुई आगजनी पर भी बात की गई। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार के असफल होने की बात करते हुए सरकार को घेरने का फैसला किया गया। बीजापुर की नक्सली घटना को लेकर प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कहा, प्रदेश सरकार नक्सल मामलों में पूरी तरह से फेल है, उसको हर मोर्चे पर घेरने की रणनीति पर प्रदेश संगठन काम करे। कोरोना को लेकर भी प्रदेश सरकार को असफल बताते हुए कोरोना को लेकर भाजपा द्वारा लोगों की मदद करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को और व्यापक करने पर जोर दिया गया। इसको लेकर बुधवार को सांसदाें और विधायकों की बैठक करके रणनीति बनाने कहा गया है।