एक ही दिन में Gautam Adani की नेटवर्थ में हुआ 35 हजार करोड़ रुपए का इजाफा, दुनिया के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति बने

इंटरनेट डेस्क। देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी अब दुनिया के शीर्ष 20 सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हो गए हैं। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी इस सूची में 20वें स्थान पर जगह बनाने में सफल हुए हैं।
खबरों के अनुसार, गौतम अडाणी 61.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ विश्व के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। गौतम अडाणी की नेटवर्थ 4.49 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गई है।
मुकेश अंबानी के बाद भारत के दूसरे सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडाणी की नेटवर्थ में एक ही दिन में 35 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसी कारण वह अब फोब्र्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
गौतम अडाणी पिछले वर्ष कमाई के मामले में एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़ चुके हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 12वें स्थान पर हैं।