Corona Havoc:आईपीएल को लेकर सौरव गांगुली ने दिया ये बयान

इंटरनेट डेस्क। देश में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। इसी कारण राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने सोमवार से सप्ताहांत लॉकडाउन का फैसला लिया गया है।
इस वजह से मुंबई में होने वाले आईपीएल के 14वें संस्करण के मैचों को लेकर चिंता खड़ी हो गई है। लोगों के मन में यही सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब मुम्बई से आईपीएल के मैच अन्य स्थान पर स्थानांतरित होंगे।
इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बावजूद आईपीएल के तय कार्यक्रम में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मुम्बई में लॉकडाउन से हमें कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि हमने वहां मैच का आयोजन करने के लिए प्रदेश सरकार से अनुमति ले ली है। गौरतलब है कि मुम्बई में दस आईपीएल मैचों का आयोजन होना है।