
टीवी के मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर इस वीकेंड बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री रेखा ने शिरकत की। रेखा इस शो में स्पेशल गेस्ट बनकर आईं तथा उन्होंने अपनी सुंदरता, डांस तथा जबरदस्त अंदाज से सभी का दिल जीता। इतना ही नहीं रेखा ने होस्ट जय भानुशाली के एक प्रश्न का ऐसा उत्तर दिया कि सब हक्का बक्का रह गए।
वही शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में जय भानुशाली, रेखा तथा नेहा कक्कड़ एक वीडियो देख रहे हैं। वीडियो देखते हुए जय, रेखा तथा नेहा से कहते हैं- ”रेखा जी, नेहू, कभी आपने देखा है कि कोई औरत इतना पागल हो रही है किसी आदमी के लिए, वो भी शादीशुदा आदमी के लिए?” वही इसके उत्तर में रेखा फटाक से बोलीं- मुझसे पूछिए ना। जितनी देर में जय समझ पाते, रेखा बोलीं- मैंने कुछ नहीं कहा तथा फिर मुंह घुमा लिया। रेखा की बात और उनका अंदाज इतना मजेदार था कि जय भानुशाली एवं नेहा कक्कड़ हंसने लगे। दोनों को समझ आ गया कि यहां किसकी बात हो रही है।