business
Gold हुआ महंगा, Silver की कीमत में आ गई इतनी बड़ी गिरावट

इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। इसी के तहत आज एमसीएक्स पर सोने की कीमत में तेजी आई है। एमसीएक्स पर सोने के 4 जून के वायदा भाव में 57 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिली है। आज यह सोना 57 रुपए की तेजी के साथ यह 44,992 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता हुआ नजर आया।
वहीं चांदी के वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज चांदी की कीमत पर 254 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। चांदी आज 63614 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार करती दिखाई दी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 49 रुपए की गिरावट के साथ 43925 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि अभी भी लोगों के पास सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका है। आगामी दिनों में सोने की कीमत में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।