पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,714 नए मामले दर्ज

नयी दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर केंद्र सरकार राज्यों से लगातार एहतियात बरतने की अपील कर रही है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 62,714 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इस साल सबसे ज्यादा हैं. बीते दिन कोरोना से 312 मौतें दर्ज की गई है. इसी के साथ देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,71,624 हो गई है. वहीं, मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,61,552 तक पहुंच गया है.
वर्तमान में, भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 4,86,310 हो गई है. इस बीच देश में एक दिन में 28,739 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और देश में अब तक 1,13,23762 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ कोरोना से निपटने के लिए 16 जनवरी से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 6 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की छह करोड़ 6,02,69,782 डोज दी गई हैं.