बॉलीवुड के स्टार अभिनेता Ranveer Singh बनेंगे महावीर कर्ण!

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 83 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन फिल्म में वह भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
इसी बीच खबर आ रही है कि रणवीर कपूर जल्द ही वासु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस तले बनने वाली फिल्म सूर्यपुत्र महावीर कर्ण में लीड रोल में दिखाई देंगे। खबरों के अनुसार, इस फिल्म में रणवीर सिंह सूर्य पुत्र महावीर कर्ण का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।
हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। खबरों के अनुसार, इस फिल्म में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रणवीर सिंह इस रोल में फिट बैठते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर्स ने महावीर कर्ण के रोल को लेकर रणवीर से चर्चा भी की है। रणवीर कपूर ने भी इस रोल के अपनी सहमति जता दी है।