Bollywood
क्या पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे Mithun Chakraborty? भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
पश्चिम बंगाल में इस महीने से आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती के चुनाव लडऩे के सवाल पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है।
उन्होंने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती ने चुनाव लडऩे से मना किया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी निर्णय करेगी तो हम मिथुन चक्रवर्ती से इस संबंध में बात भी करेंगे। अगर मिथुन दा खुद ही चुनाव लडऩा चाहेंगे तो हम लड़ाएंगे। गौरतलब है कि इस चुनावों को लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है।