Bollywood
किसानों पर टिप्पणी करने के मामले में परेशानी में घिरी Kangana Ranaut, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिया ये आदेश

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत को किसान आंदोलन को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करना अब महंगा पड़ गया है।
कंगना रनौत के खिलाफ इस मामले में दायर याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस मामले पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के इस मामले में अगले महीने की 24 तारीख को सुनवाई होगी।
दिल्ली गुरुद्वारा सिख कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने न्यायालय में दायर याचिका में कहा था कि किसानों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदम दर्ज किया जाए।
इसमें कहा गया था कि कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर कंगना रनौत ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कंगना की इस टिप्पणी की वजह से किसानों और विशेष रूप से किसानों की छवि को नुकसान हुआ था। गौरतलब है कि कंगना रनौत कई मामलों में अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। इसके कारण उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ चुका है।