अभिनेता Anupam Kher ने भी ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

इंटरनेट डेस्क। अभिनेता अनुपम खेर भी अब उन बॉलीवुड दिग्गजों में शामिल हो गए हैं जो अभी तक कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शामिल अनुपम खेर ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है। अनुपम खेर ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के साथ उनकी मां दुलारी ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन ले ली है।
अनुपम खेर ने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ ही उन्होंने लिखा कि कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है।
सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक और भारत सरकार को इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद।गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड कलाकार परेश रावल, हेमा मालिनी, जीतेन्द्र, कमल हासन, राकेश रोशन, मोहम्मद लीवर और सैफ अली खान भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।