national
बीजेपी ने असम और पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा के मद्देनजर बीजेपी ने असम और पश्चिम बंगाल में अपने एक-एक और उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी की ओर से असम की डूम डूमा विधानसभा सीट पर रूपेश गौवाला को अपना चेहरा बनाया है। वहीं पश्चिम बंगाल की काशीपुर सीट से कमलाकांता हंसदा पर दाव खेला है। बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय की ओर से आज शाम को दोनों नामों की घोषणा की गई है।
इससे पहले असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल पिछली बार की तरह की माजुली से और हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबरी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। अपनी पहली लिस्ट में भाजपा ने अपने 11 मौजूदा विधायकों को टिकट काटा था।