बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान के पिता अहमद खान का निधन, सोशल मीडिया पर भावुक हुईं गौहर, लिखा- पापा मेरे हीरो थे, उनके जैसा कोई कभी नहीं बन पाएगा

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का आज शुक्रवार को निधन हो गया है। वे काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। गौहर खान की दोस्त प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की जानकारी दी है। प्रीति ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा मेरे गौहर के पापा। वो सम्मान से जिए और हमेशा उसी सम्मान से याद किए जाएंगे। भगवान परिवार को इस दुख को सह लेने की शक्ति दे।
गौहर खान ने उनके निधन के बाद पिता की एक तस्वीर शेयर की है और बहुत ही इमोशनल बात लिखी है। गौहर खान ने लिखा कि उनके पापा उनके हीरो थे और उनके जैसा कोई कभी नहीं बन पाएगा। गौहर के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कल कल गौहर ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि एक दूसरे से करते हैं प्यार हम! ये तस्वीर गौहर खान की शादी के दौरान की है।
कुछ दिनों पहले गौहर ने पिता के बीमार होने की जानकारी दी थी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से कहा था कि वो उनके पिता के लिए दुआ करें। कल जब पिता की हालत ज्यादा गंभीर हुई तब गौहर ने एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था कि भगवान उनके पिता पर रहम करें।